आत्मा शासकीय निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की हुई बैठक, विभिन्न गतिविधियों के संचालन पर हुई चर्चा

0
203

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त सह अध्यक्ष आत्मा रमेश घोलप की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के व्यय पर चर्चा करते हुए व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों (प्रशिक्षण, परिभ्रमण, प्रत्यक्षण आदि) के संचालन पर चर्चा करते हुए विषय एवं स्थान का निर्णय लिया गया। जिसमें उपायुक्त द्वारा कृषि बहुल क्षेत्र के योग्य किसानों के खेती से संबंधित उचित स्थल एवं कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्यक्षण हेतु समेकित पोषक तत्व/समेकित कीट प्रबंधन वितरण पर पारदर्शिता लाते हुए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से टीम का गठन करते हुए वितरीत करने, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ड्रॉप मोर क्रॉप अन्तर्गत प्रत्येक पंचायतवार/ग्रामवार एक-एक लाभुक को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी कृषि एवं संबद्ध विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए मॉडल ग्राम क्लस्टर विकसित करने का प्रस्ताव हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, जिप उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा एवं प्रगतिशील कृषक प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।