आम्रपाली परियोजना के डिस्पेंसरी में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

0
99

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना के होन्हें स्थित डिस्पेंसरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जहां विस्थापित-प्रभावित क्षेत्र के 51 मरीजों का उपचार के बाद उन्हें निःशुल्क दवाईयां दी गई। शिविर में विशेष तौर पर सीसीएल गांधी नगर अस्पताल के कान रोग विशेषज्ञ डॉ. अम्बरीष कुमार मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कान को हमेशा सूखा रखना चाहिए। आमतौर पर कान दर्द होने में लोगों द्वारा सरसों का तेल डाला जाता है, ऐसे उपयोग से बचना चाहिये। मौके पर जीएम अमरेश कुमार सिंह, सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभा समेत स्वास्थ्य टीम के रत्नेश शर्मा, अजय कुमार, मनिंदर सिंह व अन्य मौजूद थे।