अतिक्रमणमुक्त से सड़क को मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों ने घोरा प्रखंड कार्यालय, बीडीओ से वार्ता के बाद मामला शांत

0
93

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के पेटादेरी पंचायत अंतर्गत मनहे एवं प्रतापुर दोनों गांव के सैकडों की संख्या में महिला-पुरुष शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय घेराव करने पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप है कि धर्मपुर के लोंगो द्वारा सर्वे के पूरे रास्ता को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे मुक्त कराया जाए। इस दौरान पांच घंटे तक प्रखंड व अंचल कार्यालय में आमजन का कार्य पूर्ण रुप से प्रभावित रहा। वहीं ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन से कर्मी कार्यालय में दुबके रहे। पुलिस के आने पर कार्यालय में कार्य शुरू हुआ। सर्वे के जमीन को तत्काल कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर दोनो गांव के ग्रामीण प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए और खाता 19, प्लॉट 631 के रकवा 1.81 भूमि पर सड़क बनवाने की मांग पर अड़े रहे और बीडीओ मनीष कुमार, अंचल उप निरीक्षक सुदर्शन कुमार, पेटादरी के पूर्व मुखिया पति दृकपाल यादव, वर्तमान मुखिया पति रामस्वरूप यादव के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इससे पूर्व ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय समेत जिला के वरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया था। बीडीओ सह अंचलाधिकारी ने सूचना पर पुलिस के उपस्थिति में भूमि मापी 25 जून को करवाने गए थे, इसी बीच दो गांव के लोग आपस में उलझा गए, स्थिति बिगड़ते देख बीडीओ ने गणमान्य लोग को आमंत्रित किया था। गुरुवार शाम सकिंदर चौबे, मनोज सिंह, मधुसूदन चौबे ने अंचलाधिकारी से वार्ता की। अंचलाधिकारी ने विधि व्यवस्था तथा वहीं दोनो गांव के बीच आपसी समझौता करने की बात कही, तो ग्रामीण तत्काल सर्वे के रास्ते को मुक्त कराने की मांग करने लगे। धरना पर बैठे ग्रामीणों से बीडीओ ने वार्ता के बाद गांव के नौ लोगों के साथ बैठक कर धरना समाप्त कराया। बैठक में विनोद कुमार सिंह, राज कर्ण चौबे, मनोज सिंह, सिकंदर चौबे, परमेश्वर यादव, अयोध्या चौबे, अंतर्यामी चौबे, मधुसूदन चौबे, महादेव सिंह उपस्थित थे। वहीं वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मी, पुलिस पदाधिकारी, अमीन, पंचायत व प्रखंड स्तर के पंचायत प्रतिनिधि तथा गांव के पांच लोगों के साथ समिति गठित किया गया।