बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत…

0
106

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा-केरेडारी मुख्य पथ के डम्भाबागी के पास बोलेरो चालक ने मोटरसाइकिल पर सवार लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टंडवा थाना क्षेत्र के कुमरांग निवासी राजेंद्र साव पिता धनेश्वर साव की दर्दनाक मौत घटनास्थल में हीं हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अर्जुन साव पिता बीफा साव को सामुदायिक अस्पताल टंडवा से प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक समेत उसमें सभी सवार मौके से फरार हो गये। बताया जाता है कि दोपहिया सवार अपने रिश्तेदारों में कार्ड बांटने के लिए घर से निकले थे, इसी दरम्यान हादसे के शिकार हो गये। मृतक शादीशुदा व उसके दो छोटे- छोटे बच्चे हैं। आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों द्वारा कोल वाहनों से चकमा दिये जाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होने की बात कह रहे हैं। कोल वाहनों पर दिन में नो इंट्री नहीं लगने से लोगों में प्रबंधन व प्रशासन के प्रति घोर नाराज़गी है। वहीं शव को सड़क में रखकर समुचित मुआवजे की मांग करते हुवे कोल ट्रांसपोर्टिंग ग्रामीणों द्वारा बाधित कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था।