राजस्व उप निरीक्षक पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप, किया गया निलंबित

0
93

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। अंचल कार्यालय मयूरहंड में पदस्थापित राजस्व उप निरीक्षक निशांत कुमार को राजस्व कार्यों में लापरवाही के साथ अनुसाशनहिंता बरतने, कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित रहने, पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने, झारखंड सेवा गारंटी अधिनियम का उलंघन करने, उच्य अधिकारियों के आदेश का अवहेलना करने व प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गाली-गलौज करने जैसे कतिपय गंभीर आरोप में डीसी रमेश घोलप ने निलंबित कर दिया है। राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ प्रपत्र क गठित करते हुए यह कार्यवाई की गयी है। इसके अलावे उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाई की अनुसंशा भी की गयी है। उक्त आशय की जानकारी बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार ने देते हुए बताया कि निलंबित राजस्व उप निरीक्षक मयूरहंड अंचल से प्रतापपुर अंचल कार्यालय में योगदान देंगे।