न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवकार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवकार्य निदेशालय रांची के तत्वाधान में उतरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन जवाहर-लाल नेहरू स्टेडियम चतरा में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम दिन विभिन्न जिला के 237 बालक एवं 75 बालिकाएं कुल 312 खिलाड़ी शामिल हुए। जो फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी आदि प्रतियोगिता में भाग लिया। ज्ञात हो कि यह चयन प्रतियोगिता दो दिवसीय है। जो बच्चे अभी तक प्रतिभा चयन में वंचित रह गए हैं वो 29 जून के प्रतिभा चयन में भाग ले सकते हैं। उक्त जानकारी जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय द्वारा दी गई। प्रतियोगिता में चयन कर्ता के रूप में अध्यक्ष जिला क्रीड़ा पदाधिकारी चतरा, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ चतरा, सदस्य, जिला आर्चरी संघ चतरा, जिला फुटबॉल संघ चतरा, जिला खेल समन्वयक चतरा, प्रेरणा मिश्रा फुटबॉल प्रशिक्षक आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र चतरा, सुशीला कुमारी फुटबॉल प्रशिक्षक आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग, निरज कुमार राय एथलेटिक्स प्रशिक्षक आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग, बासुदेव उरांव फुटबॉल प्रशिक्षक खेलो इंडिया सेंटर चतरा, हेमंत कुमार आर्चरी प्रशिक्षक खेलो इंडिया सेंटर बोकारो, जुनैद खान शामिल थे।