न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। उपायुक्त रमेश घोलप ने शुक्रवार केा समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित जनता दरबार में आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान पेयजल से संबंधित आवेदन के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई कि चतरा शहर अंतर्गत वार्ड संख्या 16 चतरा स्टोर के सामने वाली गली में लगभग एक सप्ताह से चापानल खराब हैं। जिसके कारण अमजनों को पेयजल की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर नगर परिषद पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है लेकिन आज तक चापानल की मरम्मति नहीं हो पाई हैं। उपायुक्त ने समस्याओं को सुनते हुए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता को जल्द चापानल मरम्मति कराने का निर्देश दिया। वहीं प्रतापपुर प्रखंड के योगियारा पंचायत के ग्रामीणों द्वारा जलमिनार एवं शौचालय अवैध ढंग से बनाने एवं सोलर प्लेट नीचे गिरकर टुट जाने से संबंधित आवेदन देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया। इस पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। वहीं कोविड 19 अंतर्गत 16 फरवरी 2022 से 15 सितंबर 2022 तक कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा कार्य किया गया जिसका भुगतान अभी तक लंबित है कि शिकायत प्राप्त हुई है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि कोविड के दौरान कार्य करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर का मानदेय जल्द से जल्द भुगतान करें। इसी प्रकार मोटेशन, शौचालय का कार्य अवैध ढंग से निर्माण होने, गव्य विकास, विद्युत विभाग, अतिक्रमण समेत अन्य से संबंधित मामले जनता दरबार में आए। उपायुक्त प्राप्त मामले का त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।