एनटीपीसी से निर्बाध बिजली व कोल वाहनों के नो इंट्री को लेकर भाजपा की अर्थिक नाकेबंदी आज से, कार्यक्रम को लेकर निकाला मशाल जुलूस

0
284

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। शुक्रवार देर शाम भाजपाइयों ने एनटीपीसी के विद्युत ताप परियोजना से टंडवा प्रखंड में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने व कोल वाहनों पर नो इंट्री लगाने की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया। वहीं उपरोक्त मांगो को लेकर शनिवार से भाजपा अर्थिक नाके बंदी करेगी। विदित हो कि बीजेपी की ओर से पिपरवार से एनटीपीसी परियोजना में हो रही विद्युतापूर्ति को बुकरु ग्रिड से जोड़ने तथा कोल वाहनों से बड़े पैमाने पर हो रहे जानमाल की क्षति होने के बावजूद अबतक सीसीएल व एनटीपीसी प्रबंधन की उदासीनता को लेकर भाजपा जिला कमेटी ने बिजली आपूर्ति व नो इंट्री लगाने की मांग को लेकर 25 जून को उपायुक्त समेत तमाम विभागों को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें मांगें नहीं माने जाने पर आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी गई थी। वहीं पिछले पांच साल पूर्व भी 25 जून 2017 को भी एनटीपीसी प्रबंधन से बिजली आपूर्ति के मांग को लेकर विशाल मशाल जुलूस निकाला गया था, जो अनिर्णायक रहा। ऐसे में आम लोगों द्वारा आंदोलन के आगाज और अंजाम को लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं भी की जा रही है। बहरहाल लोगों की निगाहें व्यापक आर्थिक नाकेबंदी किये जाने पर टिकी है। मशाल जुलूस में मुख्य तौर पर भाजप के सिमरिया विधायक किसुन दास, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, जिला महामंत्री मिथिलेश कुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष संजीव पाण्डेय आदि शामिल थे।