Tuesday, October 22, 2024

64वें स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चतरा महाविद्यालय, चतरा में महाविद्यालय के 64वें स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत पाचवें दिन शुक्रवार को विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय अधुनिक युग में ई-शिक्षा, चुनौतियां एवं समाधान था। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार झा, बीएड संकायाध्यक्ष डॉ. नन्द किशोर शुलभ, कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनीष दयाल, सह-संयोजक डॉ. एलवीन बाखला, प्रो. अतुल अनुराग तिर्की एवं डॉ. हेमन्त कुमार मिश्रा के द्वारा संयुक्त रुप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। वहीं विषय प्रवेश डॉ. बाखला द्वारा की गयी। सेमिनार में मुख्य प्रवक्ता डॉ. दयाल, डॉ. शुलभ एवं डॉ. मिश्रा थे। भाषण प्रतियोगिता के जज प्रो. अतुल अनुराग तिर्की, प्रो. प्रेम बसंत बाख्ला एवं डॉ. मुम्ताज असारी थे। जिसमें प्रथम स्थान बबली कुमारी, द्वितीय स्थान स्टेला मुन्डा एवं तीसरा स्थान सौम्या कुमारी ने प्राप्त किया। मंच का सफल संचालन प्रो. विवेक आशिष बाख्ला ने किया। जबकी धन्यवाद ज्ञापन प्रो. प्रेम बसंत बाखला द्वारा की गयी।

64वें स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यकम पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्वर्ण रेखा टीम विजयी

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चतरा महाविद्यालय, चतरा के 64 वें स्थापना दिवस सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद पतियोगिता का आयोजित किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय आर्टीफिशियल इन्टीलीजेंस एवं ग्लोबल वार्मिंगश् को रोकने में आमजनों की भूमिका थी। प्रतियोगिता तीन राउण्ड में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को दो ग्रुप स्वर्णरखा एवं दामोदर ग्रुपश् में बांटा गया। जिसमें 5-5 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार झा, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर सुलभ, कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनीष दयाल, सह-संयोजक डॉ. एलविन बखला, प्रो. अतुल अनुराग तिर्की एवं कार्यक्रम संचालक प्रो. विवेक आशीष बाखला द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन किया गया। प्रतियोगिता के जज रूप में प्रो. अतुल अनुराग तिर्की, प्रो. मुमताज अंसारी, प्रो. चंद्रकात कमल एवं प्रो. श्रेया प्रकाश थी। इस प्रतियोगिता में विजयी स्वर्ण रेखा ग्रुप रहा। मौके पर कॉलेज के शिक्षक डॉ. हेमंत कुमार मिश्रा, प्रो. कंचन मुरूम, प्रो. अमित सिंह, प्रो. अमित प्रवीन तिग्गा, डॉ. ज्योति कुमार, हीरामन महतो एवं शिक्षकत्तर कर्मियों में प्रवीर, शंकर आदि शामिल थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page