Chatra: जिले में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु नियंत्रण (Control Room) कक्ष का किया गया गठन, राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 18003458502 पर भी शिकायत कर सकते हैं दर्ज, देखें प्रखंडवार नंबर

0
196

चतरा जिले में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु नियंत्रण (Control Room) कक्ष का किया गया गठन, राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 18003458502 पर भी शिकायत कर सकते हैं दर्ज, देखें प्रखंडवार नंबर

प्रखंड के क्षेत्रों में जलापूर्ति से संबंधित शिकायत के लिए भी कनीय अभियंता का नंबर किया गया जारी।

चतरा जिला क्षेत्रान्तर्गत प्रखण्ड यथा चतरा, कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहण्ड, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, सिमरिया, टण्डवा, लावालौंग, हंटरगंज, प्रतापपुर एवं कुंदा के आमजनों को सूचित किया जाता है कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर उक्त क्षेत्रों में प्रर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु उपयुक्त अबु इमरान के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, चतरा अंतर्गत जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष (Control Room) का गठन किया गया है। क्षेत्र के ग्रामीण जनता नलकूप मरम्मति, ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजनाओं के मरम्मति कि शिकायत कार्यालय अवधि में पंजी में अथवा लिखित आवेदन से शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत प्राप्त होने पर उसके निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई की जायेगी। पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमण्डल चतरा, सिमरिया, हंटरगंज से भी संबंधित ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराया जा सकता है एवं राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के Toll Free No.18003458502 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।

पेयजलापूर्ति संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु प्रखण्डों में पदस्थापित सहायक अभियंता व कनीय अभियंता का नाम एवं मोबाईल नंबर निम्ननांकित है, जिनसे पेयजलापूर्ति की समस्या के समाधान हेतु उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

चतरा ग्रामीण,कांहाचट्टी, चतरा शहरी जलापूर्ति के लिए कनीय अभियंता राकेश कुमार पाल मोबाइल नंबर 8936083121 से संपर्क कर सकते हैं।

इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगड्डा के लिए कनीय अभियंता मंगल सिंह बहांदा मोबाइल नंबर 8674928011 से संपर्क कर सकते हैं।

प्रतापपुर, कुंदा के लिए कनीय अभियंता देव आनंद मोबाइल नंबर 8210245054 से संपर्क कर सकते हैं।

हंटरगंज (जोरी) के लिए कनीय अभियंता राकेश कुमार पाल मोबाइल नंबर 8936083121 से संपर्क कर सकते हैं।

सिमरिया, लावालौंग, टंडवा के लिए कनीय अभियंता अविनाश कुमार मोबाइल नंबर 8294772343 एवं सहायक अभियंता फैसल अंसारी मोबाइल नंबर 8851790994 से संपर्क कर सकते हैं।

जलापूर्ति से संबंधित शिकायत हेतु चतरा (ग्रामीण), कान्हाचट्टी, चतरा शहरी जलापूर्ति,ईटखोरी मयूरहण्ड, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, प्रतापपुर, कुंदा, हंटरगंज (जोरी) केत्र के लोग सहायक अभियंता अरविंद कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9931972161 से भी संपर्क कर सकते हैं।