14.5 केजी अफीम व 10.69 केजी डोडा के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
चतरा। जिले में पुलिस अफीम तस्करों के विरुद्ध लगातर कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में पुलिस अधीक्षक राकेष रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र से 14.5 किलो ग्राम अफीम और 10.69 किलो ग्राम डोडा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में गठित टीम ने चतरा-गया मुख्य पथ पर स्थित भुइयांडीह के समीप चिलोई मुख्य पथ से सुनसान झोपड़ी से राजू कुमार सिंह को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से 4 किलो 373 ग्राम अफीम और मंगर गंझू के घर से 10 किलो 462 ग्राम अफीम व 10 किलो 690 ग्राम डोडा बरामद किया गया है। वहीं इस बीच पुलिस को चकमा देकर जंगल का लाभ उठाकर दूसरा मंगर गंझू कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरकी सलगी गांव निवासी फरार हो गया। अभीयुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया गया। अभियान में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, एसआई दिनेश कुमार हेंब्रम व सिकंदर सिंकु समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।