स्कूली बच्चों ने मादक पदार्थ के विरुद्ध में निकाला जागरूकता रैली
न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर(चतरा)। मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे के छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान सभी बच्चों द्वारा शपथ ली गई कि गांव के हर नागरिक को नशे से बचाने का काम करेंगे। जागरुक्ता रैली में बच्चे नशा विरोधी सलोगन लिखे तख्ती हाथों में लिए और नारा लगाते हुए गांव का भ्रमण कर आम लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवध ठाकुर ने बताया की नशा समाज को खोखला कर देता है। युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है, अगर युवा ही नशे की गर्त में चली जाएंगी तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएगा। मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता हर व्यक्ति के बीच लाने के लिए इस तरह के अभियान समय-समय पर होते रहने चाहिए। नशा के विरुद्ध विद्यालय के द्वारा चलाए गए अभियान में छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षक शामिल थे।