लोकपाल ने की मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश, कहा मनरेगा एक्ट उलंघन करने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

0
373

लोकपाल ने की मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश,
कहा मनरेगा एक्ट उलंघन करने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान ने मनरेगा कर्मियों साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रुप से रोजगार सेवक, कनिय अभियंता, बीएफटी समेत अन्य कर्मी शामिल हुए। जिसमें लोकपाल ने पंचायतवार मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के अभिलेख अवलोकन किया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में पूर्व से संचालित डोभा में डिमांड देख संबंधित कर्मियों को कडी फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि दस जून से हीं डोभा में डिमांड बंद किया गया है बावजूद डिमांड किया जाना घोर अनियमितता दर्शाता है। ऐसे में डोभा में लगाया गया डिमांड शुन्य करें। तत्पश्चात फुलांग पंचायत में संचालित मेढबंदी व अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश रोजगार सेवक व संबंधित कर्मियों को दिया। निरीक्षण् के क्रम में रोजगार सेवक रुपेश कुमार सिंह, सुनिल कुमार, अजय कुमार, अर्जुन राम, कनिय अभियंता उमेश उरांव, बीएफटी सुबोध सिंह, संजय कुमार, रमण पाण्डेय के अलाव अन्य मनरेगा कर्मि उपस्थित थे।