सड़क किनारे सूखे पेड़ कर रहे हादसे को आमंत्रीत, राहगीर रहते हैं भयभीत इटखोरी-चतरा मुख्य पथ स्थित पितीज में सूखे व झुके पेंड़, खतरनाक

0
576

सड़क किनारे सूखे पेड़ कर रहे हादसे को आमंत्रीत, राहगीर रहते हैं भयभीत
इटखोरी-चतरा मुख्य पथ स्थित पितीज में सूखे व झुके पेंड़, खतरनाक

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। मानव जीवन हो या पशु, पक्षी जीवन के लिए हरे भरे पेंड़ पौधे जिंदगी देते हैं। वहीं अगर इसकी देख भाल न हो तो ऐसे सूखे पेड जान भी ले सकते हैं। इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटखोरी-चतरा मुख्य पथ स्थित कलाली चौक के पास सड़क किनारे कई सूखे व झुके पेड बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। इसके वाबजूद संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नही देते। बता दें कि चतरा-इटखोरी सड़क किनारे वर्षों पुराने कई पेड सूख गए हैं और आंधी तूफान के समय कभी भी धारासाही हो सकते हैं। ऐसे में आवागमन करने वाले राहगीर व वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवागमन करने पर विवश हैं। साथ ही सप्ताह में दो दिन पितीज-कलाली चौक पर बाजार भी लगता है। इधर डाली भी आये दिन टूटकर गिरते रहता है। दुख की बात तो यह है कि इस मुख्य मार्ग से रोज कई अधिकारी गुजरते हैं। लेकिन किसी ने भी इसपर संज्ञान नही लिया। लोगों का कहना है कि होगा सबकुछ, लेकिन किसी बड़े हादसे के बाद, हादसे के बाद ही सबक लेना जैसे सरकारी विभाग का कार्यशैली बन गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने सूखे पेड़ को कटवाने की मांग सरकार, जिला प्रशासन व वन विभाग से की है।