मादक पदार्थ के विरुद्ध निकाली गई जागरूकता रैली

0
79

मादक पदार्थ के विरुद्ध निकाली गई जागरूकता रैली

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। मादक पदार्थ के विरुद्ध कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुंदा की बच्चियों द्वारा रविवार को जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान बच्चियों द्वारा ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई की सबसे पहले गांव के हर नागरिक को नशे से बचाने का काम करेंगे, बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, जय जवान जय किसान के नारे लगाए। इस दौरान बच्चियों ने हाथ में जो लोग शराब बेचने का काम करते हैं, वह समाज का सबसे बड़ा दुश्मन हैं के स्लोगन लिखे तख्ती लिए हुए थे।वार्डेन इंदु भारती ने कहा की नशा समाज को खोखला कर देती है। उन्होंने कहा की युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है, अगर युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। मादक पदार्थ जागरूकता अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा की शराब, अफीम व ड्रग जैसे नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को बिना डरे दें। नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।अभियान में छात्राओं के साथ सभी शिक्षक उपस्थित थे।