श्रम मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र समेत करोड़ों रुपए के परिसंपत्तियों का किया वितरण
न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर(चतरा)। राज्य के श्रम नियोजन कौशल विकास मंत्री सत्यानन्द भोक्ता चतरा प्रवास के दौरान एक दिवसीय दौरे पर रविवार को प्रतापपुर प्रखंड पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्री भोक्ता ने प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री के आगमन पर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके उपरांत मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आज राज्य में विकास कार्यों की झलक राज्य के लोगों के चेहरों पर मुस्कान है। हमारी सरकार सबके लिए कुछ न कुछ योजनाएं चला रही है। लोगों को जागरूक हो कर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। लोगों को देखते हैं कि सुबह से शाम तक जिला मुख्यालय तो कभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं। ऐसे लोगों का कभी भला नहीं हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा और हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य हर हाथ को काम हर चेहरे पर मुस्कान शिक्षित व बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। सरकार जन्म से मृत्यु तक सभी के लिए कुछ न कुछ योजनाएं चला रही है। सरकार शिक्षा में और भी गुणात्मक सुधार के लिए शीघ्र शिक्षकों की बहाली करेगी। साथ ही जिस विद्यालय में शिक्षकों की कमी होगी वहां तत्काल घंटी शिक्षक की बहाली की जाएगी। ततपश्चात योग्य लाभुकों के बीच अबुवा आवास, सर्वजन पेंशन, छात्रवृत्ति योजना के स्वीकृति पत्र समेत करोड़ों रुपए के साइकिल वितरण योजना, बकरी विरतण योजना आदि के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय दास, अंचलाधिकारी नित्यानंद दास, थाना प्रभारी कासिम अंसारी, मंत्री प्रतिनिधि लवली देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष खेदु यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर यादव, मुखिया अमरेश सिंह, युवा नेता बिनोद भोक्ता, मुखिया पति जितेंद्र सार्थक, पूर्व मुखिया रोहित यादव समेत अन्य मौजूद थे।