एम्बुलेंस खड़ा रहा कर्मी के इंतजार में, आधें घंटे तक तड़पता रहा घायल युवक

0
590

एम्बुलेंस खड़ा रहा कर्मी के इंतजार में, आधें घंटे तक तड़पता रहा घायल युवक

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। रविवार को प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में गंभीर रुप से घायल एक युवक विभागीय कर्मियों के लापरवाही के कारण आधे घंटे तक एम्बुलेंस में तड़पता रहा। घायल युवक दिनेश यादव के भाई ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र खुला था, परंतु आधा घंटा तक कोई कर्मी नहीं थे। आधा घंटा के बाद इलाज कर बेहतर इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परंतु कर्मियों के लापरवाही से आए दिन लोगों को परेशानी का शामना करना पड़ता है। सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में कई कर्मी बहुत दिनों से जमे हुए है। ट्रांसफर होने के बाद भी बड़े पैरवी लगाकर रोकवा लेते हैं। जिसके वजह से कर्मी लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। स्वास्थ्य कर्मिरूों के लापरवाही का खामयाजा बिमार व घायल लोगों को भुगतना पड़ता है।