अगवा कर युवक को जान से मारने का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

0
1213

अगवा कर युवक को जान से मारने का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित यादव होटल के समीप से पुलिस ने घायल अवस्था में एक युवक को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर भेज। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक गिद्धौर थाना क्षेत्र के लुबधिया गांव निवासी तुलसी यादव का पुत्र दिनेश यादव है। घायल युवक के छोटे भाई ने बताया कि बीते रात करीब डेड बजे तीन लोग बाइक से आए और भाई को जबरन अगवा कर चिरैयां जंगल ले जाकर जान मारेने के नियत से चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर अधमरा कर छोड़ दिया। जहां से ग्रामीणों द्वारा रविवार सुबह यादव होटल के समीप पहुंचा दिया। आगे आरोप लगाया कि हेमन यादव सहित अन्य लोगों ने मिलकर चाकू से अधमरा मारकर कर दिया है। वहीं सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचकर घायल युवक को एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर भेजने के साथ घटन से ंसबंधित जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया की घायल युवक के फर्द बयान पर लुब्धिय गांव के हेमन यादव, दीपक यादव व मनोज यादव को नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध थाना कांड संख्या 44/24 में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।