राज्य के श्रम मंत्री ने किया 75.78 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, परिसम्पतियों व योजनाओं के स्वीकृति पत्र का हुआ वितरण,

0
172

राज्य के श्रम मंत्री ने किया 75.78 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, परिसम्पतियों व योजनाओं के स्वीकृति पत्र का हुआ वितरण,

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। राज्य के उद्योग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखण्ड सरकार के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता द्वारा गुरुवार को कौशल विकास केंद्र से कुल 75.78 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। जिसमें आरईओ के 04 योजना, जिसकी लागत 277.1059 लाख का शिलान्यास किया गया। वहीं आरईओ की 05 योजनाएं 447.4072 लाख, भवन प्रमंडल की 02 योजनाएं 242.1871 लाख, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 23 योजनाएं 501.3003 लाख, पथ प्रमण्डल की 01 योजना 24.9862 लाख, पीएचईडी की 07 योजनाएं 61.7504 लाख, जिला परिषद की 189 योजनाएं 5360.8882 लाख, भवन निर्माण निगम की 01 योजना 939.0000 लाख की कुल 228 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। वहीं इस अवसर पर जिला पशुपालन विभाग अंतर्गत बकरा विकास योजना के तहत 4 मादा एवं 1 नर कुल 05 लाभुकों को 94717 रुपये,
कल्याण विभाग अंतर्गत सीएमईजीपी योजना हेतु कुल 10 लाभुकों को 250000 रूपये, जेएसएलपीएस अंतर्गत सीआईएफ योजना हेतु कुल 551 लाभुकों यथा संतोषी सखी मंडल, शिवानी सखी मंडल, लक्ष्मी सखी मंडल, शिव सखी मंडल, यमुना सखी मंडल को 2,16,44,717 रूपये, सामाजिक सुक्षा अंतर्गत सर्वजन पेंशन योजना हेतु कुल 10 लाभुको को स्वीकृति पत्र, समाज कल्याण अंतर्गत 02 लाभुको को ट्राइ साईकिल, डीआरडीए अंतर्गत अबुआ आवास योजना हेतु कुल 05 लाभुको को स्वीकृति पत्र दिया गया।  इस प्रकार गुरुवार को प्रशिक्षण सह कौशल विकास केन्द्र से मंत्री द्वारा कुल 566 लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया गया। वहीं 15 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं 02 लाभुको के बीच ट्राय साईकिल का वितरण किया गया।