एसडीओ ने की वीडीएस समिति के साथ उच्चस्तरीय बैठक, एनटीपीसी प्रबंधन को दिये कई दिशा-निर्देश

0
144

एसडीओ ने की वीडीएस समिति के साथ उच्चस्तरीय बैठक, एनटीपीसी प्रबंधन को दिये कई दिशा-निर्देश

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड सभागार में बुधवार को एनटीपीसी से विस्थापित छः गांवों के जनप्रतिनिधियों, वीडीएस सदस्यों, एनटीपीसी प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता आईएएस सह एसडीओ सिमरिया सनी राज ने किया। इस दौरान बारी-बारी से रखी गई समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वहीं पेयजल संकट का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा। साथ हीं लोगों को निर्बाध विद्युतापूर्ति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा में ट्रामा सेंटर की व्यवस्था, एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र के छः गांवों के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था, बुनियादी शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु सरकारी विद्यालय में एनटीपीसी से पारा शिक्षक के अनुरूप बहाल करने, एनटीपीसी के जहरीले फ्लाई ऐश से पर्यावरण व आम जन-जीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभावों को अविलंब रोक लगाने की बातें कही गई। वहीं एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा पूर्व अधिगृहीत जिन जमीनों का भुगतान रैयतों को नहीं हुआ है ऐसे मामलों का निराकरण गांव में कैंप लगाकर करने के निर्देश दिये गये। ग्रामीण सड़क से पावर प्लांट में कोयला ढुलाई के दौरान रास्ते में जमी कोयले के मोटी परत को एनटीपीसी प्रबंधन को शीघ्र साफ कराने के निर्देश दिये गये। परियोजना से विस्थापित- प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विकास का खाका एनटीपीसी अधिकारी तैयार करेंगे। इसके साथ हीं वीडीएसी सदस्यों ने एनटीपीसी को इंट्री पास बनाने की मांग की। एसडीओ ने जमीनी विवादों के समाधान हेतु सीओ विजय दास को निर्देश दिये। साथ हीं कहा कि नियमित तौर पर मासिक बैठक कर कार्य प्रगति का मूल्यांकन किया जायेगा। बैठक में बीडीओ देवलाल उरांव, प्रमुख रीना देवी, जिप सदस्य सुभाष यादव, जिप सदस्या देवन्ती देवी, एनटीपीसी जीएम अजय कुमार शुक्ला, अनिल चावला, मुखिया सबीदा खातून, मुखिया सुनीता देवी, मुखिया विश्वजीत उरांव, मुखिया महेश मुंडा, कुलदीप दास, मंजूर आलम, कामेश्वर पांडे, सईद अंसारी, अक्षयवट पांडेय, सुभाष दास आदि मौजूद थे।