बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचा बस व यात्री

0
101

बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचा बस व यात्री

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेय महुआ चौक के समीप चतरा-चौपारण रोड में अचानक चतरा से टाटा भाया रांची जाने वाली गौतम बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना बुधवार दोपहर की है। आग लगने से राहगीरों व यात्रियों में हड़कंप मच गई। तभी पांडेय महुआ के ग्रामीणों, राहगीरों एवं दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाया गया। किसी तरह से कोई घटना नहीं हुई। समय रहते सब कुछ बचा लिया गया तथा बस जलने से भी बच गया।