*घाघरा के चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू स्कूल में सम्मान समारोह 22को*
झारखण्ड/गुमला -चिल्ड्रन एकेडमी प्लस टू स्कूल घाघरा रन्हें के द्वारा आने वाले 22 जून दिन शनिवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के डायरेक्टर विजय साहू ने बताया कि इस सम्मान समारोह में कुल 23 विद्यालय के विद्यार्थी सामिल होंगे। जिसमें स्कूल के अलावे इंटर कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल होंगे साथ ही उन्होंने बताया कि मैट्रिक व इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाले समय में बच्चों का मनोबल बड़े और दिन-ब-दिन बेहतर करें।