प्रखंड स्तरीय 63 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंतरराष्ट्रीय खेल का हुआ आयोजन
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा एवं जिला शिक्षा परियोजना चतरा के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को 63वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालय की टीम ने भाग लीया। बालक वर्ग के अंडर 15 वर्ष के बच्चों द्वारा मैच खेला गया। जिसमें बहुत ही रोमांचक मैच में अंततः फाइनल उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण और उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी के बीच हुआ। पूरी समय तक कोई भी टीम ने कोई गोल नहीं किया, पेनाल्टी शूट में भी दोनों टीम पांच-पांच की बराबरी पर रही। उसके बाद तीन-तीन प्लांटी सूट आउट किया गया। जिसमें द्वारी की टीम 8-7 से विजय हुआ। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन कुमार पात्रा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, बीआरपी कृष्ण मुरारी पांडेय, नोडल खेल शिक्षक दीपक कुमार, प्रेमचंद दास, सत्यम वीरेंद्र तिर्की, मनय मुंडा, अमरेश कुमार, संदीप कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार पांडेय, चंदन कुमार पांडेय, मंजू कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बुधवार को बालक एवं बालिका का 17 वर्ष आयु वर्ग का मैच कराया जाएगा।