
अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दमपति को मारी टक्कर पति की मौत, पत्नी व दूधमुहा बच्चा गंभीर
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के बसरिया मोड के समीप अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपती को सीधी टक्कर मार दी। जिसमे पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान पिपरवार थाना क्षेत्र के खंधर गांव निवासी ओमप्रकाश कुमार के रूप में हुई है। बताया गया की ओमप्रकाश अपनी पत्नी और दुधमुही बच्चे को लेकर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने अपने चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद अन्न फानन में ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टंडवा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। साथ ही उसकी पत्नी और दूधमुहे बच्चे को प्राथमिक उपचार करने के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया। मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने शव को घटना स्थल पर रखकर कार के मालिक से मुआवजा की मांग करहे हैं। हालांकि परिजनों द्वारा आवागमन बाधित नहीं किया गया है।खबर लिखे जाने तक परिजन कार मालिक के आने का इंतजार कर रहे थे। जबकि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।