ग्राहक सेवा केंद्र से घर लौट रही महिला से अपराधियों ने लूट लिए 10 हजार

0
90

ग्राहक सेवा केंद्र से घर लौट रही महिला से अपराधियों ने लूट लिए 10 हजार

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेयपुरा में ग्राहक सेवा केंद्र से 10 हजार रुपये निकाल कर घर लौट रही महिला से अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। बीते देर शाम पाण्डेयपुरा दुमूहान गांव निवासी धर्मेंद्र मिस्त्री की पत्नी सोनम कुमारी पाण्डेयपुरा बाजार स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से दस हजार रुपए निकालकर घर जा रही थी। इसी बीच ढोलिया जंगल के रास्ते में इमली के पेड़ के पास अज्ञात अपरधियों ने रुपये छीनकर फरार हो गए। उक्त स्थल पर आए दिन लूटपाट और छिनतई की घटना होत रहती है। करीब दस दिन पूर्व उक्त जगह पर ही अपराधियों ने उदय प्रसाद की मोटरसाइकिल छीन ली थी। लगातार हो रही घटना से आने जाने में लोग दहशत में हैं। हालांकी महिला द्वारा अभी तक इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है।