विभागिय निष्क्रियता का दंश झेल रहे हैं पीडीएस दुकानदार, मयूरहंड प्रखंड में गोदाम रहते इटखोरी से करना पडता है आनाज का उठाव, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उद्धाटन के बावजूद नही हो सका संचालन
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित नव निर्मित एफसीआई गोदाम बने लगभग तीन वर्ष बितने को है। पर विभागीय निष्क्रियता के कारण आजतक गोदाम में आनाज वितरण प्रारंभ नही हो पाया है। जबकि एक वर्ष पूर्व हीं ततकालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा नव निर्मित गोदाम का उद्धाटन किया जा चुका है। साथ हीं विभागीय अधिकारियों को वितरण कार्या प्रारंभ करने का निर्देश दिया जा चुका है। परंतु विभागीय पदाधिकारी अभीतक कुंभकरणी निंद में सोए हुए हैं। जिसका खमियाजा क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों के साथ लाभुकों को झेलना पड रहा है। प्रखंड मुख्यालय में गोदाम के शुभारंभ नही होने से दुकानदारों को ससमय राशन मुहैया नहीं हो पाता, जिसके कारण ससमय लाभुकों के बीच राशन वितरण नहीं हो पाता। विभागीय पदाधिकारियों के साथ यहां के जनप्रतिनिधियों को भी जन सरोकार से कोई लेनादेना नहीं है। जिसके कारण तीन वर्ष पहले बना एफसीआई गोदाम केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। हलांकि चतरा सांसद कालि चरण सिंह से लोगों के बीच आशाएं जगी है, पर देखना दिलचस्प होगा कि नव निर्वाचित सांसद जनसरोकार के कार्यों के प्रति सक्रिय रह पाते है, कि अन्य प्रतिनिधियों की तरह ही लोगों की आशाएं, निराशा में तब्बदिल हो जाएगी।