जमीन संबंधी विवादों के निपटारा को लेकर विशेष शिविर का होगा आयोजन

0
68

जमीन संबंधी विवादों के निपटारा को लेकर विशेष शिविर का होगा आयोजन

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को जमीन संबंधी विवादों एवं राजस्व वसुलि को लेकर विशेष शिविर सह लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी में प्रखंड प्रशासन जुटी है। अदालत सह शिविर में भूमि विवाद, राजस्व वसूली संबंधी मामलो का निपटारा किया जाएगा। जिसे लेकर सभी राजस्व कर्मचारियों को अपने हल्का में पडने वाले गांवों में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में भाग लेकर लाभ उठा सकें। विशेष अदालत सह शिविर का आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची तथा चतरा उपायुक्त के संयुक्त आदेश पर किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने दी।