भीषण गर्मी के साथ बढ़े सब्जियों के दाम

0
76

भीषण गर्मी के साथ बढ़े सब्जियों के दाम

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। जून माह के 18 दिन बीत जाने के बाद भी मानसून पहुंचने के आसार नहीं दिख रहे हैं। ऊपर से तपिश भी बढ़ती जा रही है। वहीं गर्मी की तपिश के कारण सब्जियों के दामों का भी तपिस झेलना पड़ रहा है। इटखोरी के बाजारों में सब्जियों के दामों में काफी बढ़ोतरी हो गई है। दामों में आए उछाल के कारण हरी सब्जियां रसोई से दूर होने लगी है। महंगाई ने लोगों का स्वाद भी बिगाड़ दिया है, जून के झुलसने वाली गर्मी में सब्जी की पैदावार भी काम हो गई है। इटखोरी बाजार में दुकानदार भी बाहर से सब्जी लाकर बेच रहे हैं। इटखोरी बाजार में आलू 30रूपये, लौकी 40, प्याज 30, करैला 40, भिंडी 40, पटल 50, खकसा 50, झींगी 50, नेनुवा 35रुपये की दर से बिक रहा है। दुकानदारों का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते सब्जियों के कीमत में प्रभाव पड़ा है। महंगाई का मुख्य कारण गर्मी में सब्जियों के फसलों को जल जाना है। क्षेत्र में सब्जियों की उपज नहीं होने के कारण भी दामों में फर्क पड़ रहा है।