पीछले एक माह से चतरा शहर में पेयजलापूर्ति ठप, पानी को लेकर मचा हाहाकार
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। भीषण गर्मी के बीच चतरा जिला मुख्यालय नपा क्षेत्र में पेयजल संकट से जुझ रहे हैं लोग। शहर में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। क्षात हो कि शहर में बीते 30 दिनों से पेयजलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। जिससे शहर में निवास करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अधिकतर चापानलों ने भी जवाब दे दिया है, तो कई के जलस्तर काफी नीचे चले गये हैं। स्थिति ऐसी हेा गई है की संपन कई लोग आरओ वाटर खरीद कर अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। जबकी नगर परिषद द्वारा कुछ मुहल्लों में टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही है। स्थिति ऐसी हो गई है कि अहले सुबह से ही लोग पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं। कई लोग साइकिल, बाइक, टेंपो, ठेला से पानी का गैलन ढो रहे हैं। ज्ञात हो कि शहर में जलापूर्ति की लाइफ लाइन हेरू डैम फरवरी माह के अंत में ही सूख गया है। उसके बाद भेड़ीफॉर्म स्थित लक्ष्मणपुर डैम से शहर में पेयजलापूर्ति शुरू की गयी थी। लेकिन लक्ष्मणपुर डैम भी मई महीना में सूख गया और शहर में पेयजलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। पेयजलापूर्ति ठप होते ही पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जबकी पानी की समस्या दूर करने में पीएचइडी व नगर परिषद कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पानी संकट दूर करने में पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है।