
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार और संचालन थाना प्रभारी मानव मयंक ने किया। जिसमें सर्वसम्मति से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं बीडीओ ने कहा कि धार्मिक भावना को भड़काने वाले संगीत पर पूर्ण प्रतिबंधित रहने के अलावे धार्मिक उन्माद को भड़काने तथा सामाजिक समरसता तथा आपसी भाइचारे को बिगाड़ने वाले हुड़दंगियों एवं असमाजिक तत्वों पर कडी कार्रवाई करने, सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने एवं किसी भी प्रकार की अफवाह एवं घटना की जानकारी थाना प्रभारी एवं बीडीओे को देने की बात कही। साथ ही बकरीद को लेकर 6ः00 बजे से नो एंट्री लगाने की बात कही गई। बैठक में पुलिस निरीक्षक उमेश राम, पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, जिला परिषद सदस्य देवनंदन साहु, मोहम्मद एनुल हक सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।