न्यूज स्केल डेस्क
रांची/चतरा। एसपी विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए टीएसपीसी नक्सलि संगठन के नापाक मंसूबे को विफल करते किया हुए दो आधुनिक हथियार के साथ तीन नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपरोक्त जानकारी एसपी श्री पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की टीएसपीसी नक्सली संगठन के कमांडर हरेन्द्र गंझू, कुणाल गंझू, इरफान गंझु अपने अन्य सशस्त्र दस्ता सदस्यों के साथ चतरा-पलामू के सीमावर्ती क्षेत्र कुन्दा थाना के सिकीदाग, कुजरम के जंगली क्षेत्र में किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीपीओ अजय केशरी सिमरिया के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें पुनि अवधेश सिंह प्रतापपुर अंचल, थाना प्रभारी कुन्दा सनोज चौधरी एवं थाना प्रभारी लावालौंग को शामिल किया गया। उक्त छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकिदाग के पश्चिम मेरूहनिया टांड नारीदरी नदी के पास से भागने के क्रम में हथियारबंद तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। शेष अन्य उग्रवादी जंगल एवं पहाड का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। छापामारी के क्रम नक्सली इरफान गंझू के पास से एक इंसास राईफल लोडेड अवस्था में तथा पाउच में दो मैगजीन, एवं कुल 161 राउण्ड 5.56 एमएम जिन्दा गोली, महेन्द्र गंझू उर्फ पाल्टा के पास एक एसएलआर राईफल लोडेड अवस्था में तथा पाउच में मैगजीन तथा 164 राउण्ड 7.62 एमएम का जिन्दा गोली व छोटु भुईयां के पास से पाउच में एक मैगजीन तथा एके 47 का 30 राउण्ड जिंदा गोली बरामद किया गया। इस संबंध में कुंदा थाना कांड संख्या 29/24 अंकित कर, न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।