बिजली संकट को लेकर पाण्डेयपुरा में ग्रामीणों ने की बैठक

0
108

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा में बिजली संकट के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें ग्रामीणों ने बिजली विभाग और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के प्रति गहरा असंतोष प्रकट करते हुए मुख्य रूप से कई वर्षों से बिजली आपूर्ति की समस्या, कम वोल्टेज और लगातार बिजली कटौती पर चर्चा की। ग्रामीणों ने कहा कि पाण्डेयपुरा में लगभग बीस-तीस वर्षों से बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यंत दयनीय है। कम वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं और सिंचाई कार्य बाधित हो रहा है। शाम होते ही बाजारों में अंधेरा छाया रहता है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। इस आधुनिक युग में बिजली की समस्या विकास पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। जन प्रतिनिधियों के खोखले वादों से जनता का विश्वास टूट चुका है। इस बार एकजुट होकर सौ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को सौंप कर अपनी शिकायतें दर्ज की है। ग्रामीणों ने बिजली समस्या के शीघ्र समाधान की मांग विभाग से की है। बैठक में सुमन प्रसाद, दिलीप प्रसाद, धीरज कुमार, शिब्लू प्रसाद, रंजन कुमार, रंजीत माथुर, अशोक साहू, भोला ठाकुर, राजेश प्रसाद, प्रकाश साहू, गौतम कुमार, बृजनंदन प्रसाद, डब्लू प्रसाद, जयराम विश्वकर्मा, रूजन कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।