तीन माह से वृद्ध जन, दिव्यांग, असहाय विधवा पेंशन नहीं मिलने से हैं परेशान: शैल मिश्रा वार्ड पार्षद

0
128

झारखण्ड/गुमला: शहरी क्षेत्र के हजारों पेंशनधारियों को पिछले तीन माह से पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।इस बाबत उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वार्ड संख्या 21 की निवर्तमान पार्षद शैल मिश्रा ने बताया कि पेंशन नहीं मिलने के कारण वृद्ध, दिव्यांग, विधवा, असहाय तथा परित्यक्त आदि लाभार्थियों को बेहद कठिनाई हो रही है। पेंशन की राशि के लिए जरुरतमंद प्रतिदिन बैंकों का चक्कर काट रहे हैं। गौरतलब है कि कई ऐसे परिवार हैं जो पेंशन की राशि पर आश्रित हैं, ऐसे में समय पर पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया जाना मानवीय संवेदना के प्रतिकूल है। उन्होंने उपायुक्त से लाभार्थियों के पेंशन की राशि अविलंब भुगतान कराने की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की है