कांग्रेस के लिए लोहरदगा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कांग्रेस का गढ़ 15 साल बाद पुनः वापसी कराने में रहे सफल, आदिवासी बहुल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के विकास की लोगों में उम्मीद जागी
अब श्रेत्र की जनता के सुख-दुख में मिलकर काम करना है जिस विश्वास के साथ जनप्रतिनिधि चुनें है उसमें खरा उतरूंगा: सुखदेव भगत
झारखण्ड/गुमला: गुमला में गुरुवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद सुखदेव भगत ने आभार जुलूस निकाला एवं लोहरदगा सीट से भारी बहुमत से विजय पताका फहराने पर आम लोगों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत हमारी नहीं जनता की जीत हुई है उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ लोगों ने कांग्रेस को लोहरदगा का सीट हासिल करने में अपना मत ईवीएम मशीन में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं ने डाले हैं अपने वोट उसमें खरा उतरूंगा एवं सभी वर्गों को लेकर हमेशा साथ देते हुए उनके सुख-दुख में मिलकर उनकी जनसमस्याओं को दूर करने के लिए संकल्पित हूं उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल जिले में काफी समय से विकास रूका हुआ है इस पर विशेष फोकस करना है और मूलभूत सुविधाओं को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार से उसे पूरा करना है आभार जुलूस में शामिल लोगों ने गाजे-बाजे के साथ ही बम पटाखे फोड़े एवं कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत का आभार जुलूस में चार चांद लगा रहे थे। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस के नेता शामिल हुए थे देर शाम वक्त तक नवनिर्वाचित सांसद सुखदेव भगत का आभार जुलूस गुमला शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए टॉवर चौक पर जाकर समाप्त हो गया इस मौके पर लोगों ने भी कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद का अभिनंदन फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए नजर आ रहे थे।