
किसानों ने रोल-इंदिरा मोड़ सड़क को लेकर की आवाज बुलंद
न्यूज स्केल संवाददात
चतरा/सिमरिया। अखिल भारतीय किसान सभा (अभाकिस) जिला कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को हुआ। जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र दांगी ने किया व सम्मेलन में मुख्य रूप से भाकपा राज्य सचिव सह किसान सभा के नेता महेंद्र पाठक उपस्थित थे। सम्मेलन में किसानों ने रोल (सिमरिया)-इंदिरा मोड़ (गिद्धौर) भाया पत्थलगड़ा सड़क निर्माण को लेकर आवाज बुलंद की। किसानों ने कहा उचित मुआवजा दिये बिना सड़क का निर्माण किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जायेगा। श्री पाठक ने कहा कि किसान सभा का सम्मेलन 29-30 जून को पतरातू डैम में आयोजित होगा। आगे कहा कि राज्य में विकास के नाम पर किसानों को उजाड़ा जा रहा है। सरकार के पास पुनर्वास नीति नही होने के कारण किसान ठगा महसूस कर रहे हैं। रोल-इंदरा मोड़ सड़क निर्माण में रैयतों को मुआवजा नहीं मिला, तो आंदोलन किया जायेगा। वहीं अंचल मंत्री गयनाथ पांडेय की हत्या की साजिश की जांच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी। साथ अन्य मुद्दो पर भी चर्चा की गई। सम्मेलन में बनवारी साव, अनिरुद्ध कुमार, अंचल मंत्री गयानाथ पांडेय, अर्जुन कुमार, गणेश दांगी, संजय रजक, शमीम अंसारी, मिथलेश दांगी, बसीर अंसारी, लखन प्रजापति, उमाकांत दांगी, अनिल दांगी, प्रकाश राणा, चंद्रमणि यादव, मंजू देवी, दीपेंद्र दांगी, सुरेंदर प्रसाद, शमशेर अंसारी, ननकु मियां आदि उपस्थित थे।