शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने का लिया गया निर्णय

0
233

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में गुरुवार को आगामी बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी नित्यानंद दास और संचालन थाना प्रभारी मो. कासिम अंसारी ने किया। बैठक में बकरीद पर्व को सामाजिक भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण‌‌‌ वातावरण में मनाने का निर्णय लेते हुए पंचायतवार समीक्षा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक भावना को भड़काने वाले संगीत पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावे धार्मिक उन्माद को भड़काने तथा सामाजिक समरसता तथा आपसी भाइचारे को बिगाड़ने वाले हुड़दंगियों एवं असमाजिक तत्वों पर कडी कार्रवाई करने, सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने, शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने सहित अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, मुखिया बीरेंद्र यादव, मुखिया किशोर यादव, कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष मोती पासवान, अविनाश कुमार, मिस्टर आलम अशरफी, अशोक यादव, सम्मुख यादव, पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह, एएसआई वीरेंद्र तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।