ऑन द स्पॉट बीडीओ ने दिया पेंशन स्विकृति, लाभुकों में हर्ष

0
296

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड विकास पदाधिकारी मनिष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आठ वृद्धा पेंशन आवेदनों को ऑन द स्पॉट दस्तावेजों के अवलोकन उपरांत स्विकृति दी। बीडीओ ने बताया कि जनहित योजनाओं का लाभ लाभुकों को पहुंचाना पहली प्राथमिकता है। पेंशन जैसे लाभ के लिए लाभुकों को कार्यालय का चक्कर ना काटना पडे। इसके लिए सभी मुखिया व पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि पंचायत स्तर पर हीं पेंशन संबंधी जरुरी कागजात दुरुसत करें। ताकि लाभुकों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर न काटना पडे। मौके पर रुकमनी देवी, मेवा देवी, शांति देवी, सुदामा देवी,सबिया देवी, बरीफन खातुन, अमना खातुन आदि को पेंशन स्विकृति दी गई। उक्त लाभुकों ने बीडीओ का अभार व्यक्त करते हुए इस कार्य के लिए हर्ष किया।