एनजीट को लेकर अबुआ आवास निर्माण पर लगा ग्रहण, डीएसपी ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

0
238

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। एनजीटी एक्ट लागू होने से मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में बालू के अभाव में अबुआ आवास पर ग्रहण लग गया है। एक तरफ झारखंड सरकार सुलभ व किफायती दर पर अबुआ आवास लाभुकों को बालू मुहैया कराने का निर्देश जारी कर आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश जारी करा रही है। वहीं दुसरी ओर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक रोहित कुमार रजवार ने बराकर नदी बालू घाट पर छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध बालू की ढुलाई में जुटे एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर मयूरहंड थाना को सौंपा और इसकी जानकारी अंचल अधिकारी को दी। श्री रजवार द्वारा उपायुक्त चतरा के आदेशानुसार एनजीटी एक्ट अनुपालन कराने को लेकर क्षेत्र के बालू घाटों में छापामारी अभियान चलाए जाने की बात कही। थाना प्रभारी ने बताया की पकड़े गए ट्रैक्टर पर अंचल अधिकारी के आदेशानुसार एनजीटी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।