बीडीओ ने की मतदाता सूची की समीक्षा

0
70

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ राहुल देव ने बीएलओ, पर्यवेक्षक, सुपरवाइजर के साथ बैठक किया। बैठक में मतदाता सूची की समीक्षा करते हुए प्रखंड में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने पर सभी कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही आगे झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ करने की बात कही। सभी बीएलओ को प्रपत्र 6, 7 व 8 सहित अन्य प्रपत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव में बेहतर सहयोग करने के साथ बेहतर कार्य करने पर वॉलिंटियरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, दिगंबर पांडेय, उज्जवल सिंह, चितरंजन शर्मा, कांति देवी, उषा देवी, सुनैना देवी सहित अन्य शामिल थे।