Simariya, Chatra: रामनवमी पूजा समिति सबानो के अध्यक्ष बने जवाहर व सचिव अशोक

0
186

रामनवमी पूजा समिति सबानो के अध्यक्ष बने जवाहर व सचिव अशोक

सिमरिया(चतरा)। शनिवार को सिमरिया प्रखंड के ज्योति युवा क्लब सबानो की बैठक सबानो मोड़ के पास हुई। जिसकी अध्यक्षता गोपाल राणा ने की। बैठक में रामनवमी पूजा भक्ति भाव से मनाने का निर्णय लेते हुए हर वर्ष की भांति झंडा जुलूस और आकर्षक झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही जुलूस व झांकी के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से जवाहर यादव को अध्यक्ष, अशोक कुमार को सचिव, रामदेव यादव, मंटू कुमार और अरविंद कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। चिंतामणि राणा, अनिल राम, उज्जवल कुमार, उमेश राणा व राहुल राणा को उपाध्यक्ष, अखिलेश कुमार यादव को सह सचिव और राहुल कुमार को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया। साथ हीं गांव के सभी अभिभावकों और पूर्व पूजा कमेटी के गोपाल राणा, विकास कुमार राणा, चंदन कुमार, संजय राणा आदि को संरक्षक बनाया गया। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।