दो फरार अभियुक्तों के घर चतरा व गिद्धौर में पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
मयूरहंड/गिद्धौर(चतरा)। मयूरहंड थाना कांड संख्या 16-2021 के फरार अभियुक्तों के चतरा व गिद्धौर थाना क्षेत्र स्थित घर में न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया। मयूरहंड थाना कांड संख्या 16/2021 के अभियुक्त तौसीफ कुरैशी ऊर्फ तौसीफ राजा पिता समीम कुरैशी ऊर्फ सेठ ग्राम कसाई मुहल्ला थाना सदर जिला चतरा के विरुद्ध मयूरहंड थाना में गौवंशी संबंधित मामला दर्ज किया गया था। जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था। सदर थाने की मदद से अभियुक्त के घर पर डुगडुगी व ढ़ोल बजाकर व लोगों की उपस्थिति में अवर निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह व श्रीराम पंडित ने इश्तेहार चिपकाया। इसी कांड के दुसरे अभियुक्त गिद्धौर थाना क्षेत्र के पिंडारकोन निवासी आषिश सिंह के घर पर गिद्धौर थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल की उपस्थिति में इश्तहार चिपकाकर जल्द से जल्द न्यायालय में आत्म समर्पण करने की सख्त हिदायत दी गई। एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने पर दोनों अभियुक्तों के घरों में कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने की बात कही गई। इस दौरान महिला एसआई बीणा कुमारी के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।