पहाड़ के तलहटी में बना इंजीनियरिंग कॉलेज, भवन निर्माण के भूमि आवंटित में नहीं रखा गया सुरक्षा का ध्यान

0
362

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूरी पर स्थित पिपरेहट जंगल के समीप पहाड़ी क्षेत्रों को कटींग कर करोड़ों रुपए की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज बन कर लगभग तैयार हो चला है। इंजीनियरिंग कॉलेज भवन निर्माण की अधार शिला राज्य के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रखी थी। यहां आने वाले दिनों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई प्रारंभ होगी। जबकी छात्र-छात्राओं के सुरक्षा का ख्याल नहीं रखते हुए पहाड़ के तलहटी में इंजीनियरिंग कॉलेज भवन निर्माण कराया गया। दुसरी ओर उक्त भूमि के आलावा प्रतापपुर में ऐसे कई भूखंड है जिसपर लोग फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा जमाए हुए हैं। साथ ही कई खाली भूखड़ है, लेकिन उसपर इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का निर्माण नहीं करा कर जहां आवागमन की सुविधा नहीं है वैसे स्थल का चयनत कर भवन निर्माण कराया गया है। इस संबंध में पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो चुकें हरिहर साव कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज भवन निर्माण कार्य हो रहा है बहुत खुशी की बात है, परंतु स्थल उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ भवन निर्माण नहीं हो रहा है कल उस कॉलेज में सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ेंगे भी और होस्टल में रहेंगे भी, परंतु सुरक्षा के दृष्टीकोन से जगह सही नहीं है।