न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सेरनदाग स्थित हेल्थ केयर सेंटर में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो जाने पर परिजनों ने सेंटर में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उक्त मामले में कसियाडीह निवासी यशोदा देवी ने बताया कि वो अपनी बहु संगीता देवी को प्रसव के लिए देर रात सेंटर में लेकर आई तब जच्चा बच्चा की स्थिति बिल्कुल सामान्य थी। सेंटर में पदस्थापित एएनएम द्वारा उससे सभी दवाओं को बाहर से मंगवाया गया। दो-तीन घंटे बाद स्थिति प्रतिकूल होने पर भी रेफर करने के आग्रह को नकार दिया गया और एएनएम के लापरवाही से नवजात की मौत हो गयी। साथ ही अरोप लगाया कि सेंटर में उपलब्ध आक्सीजन व दवा के पैसे लिए गये। जबकी पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी का अरोप है कि यहां पदस्थापित प्रभारी पूरे महिनों में कभी कभार हीं आते हैं। आक्सीजन, इमरजेंसी लाइट व जरुरी दवाओं की घोर कमी है। विगत महिने हीं सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो बच्चियों की मौत आक्सीजन के अभाव में तड़प-तड़प कर हो गई थी। दूसरी ओर एएनएम सुजाता कुमारी ने अपने उपर लगे आरोपों बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जरुरी सुविधाओं की कमी है। पर नवजात को बचाने की भरपूर कोशिश की बावजूद दुर्भाग्यवश मौत हो गई, जिसका हमें खेद है। मौके पर रामावतार राम, नागेश्वर राम, सुरेश साहु समेत दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे।