न्यूज स्केल संवाददाता, इंद्रदेव ठाकुर
कान्हाचट्टी(चतरा)। कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के तुलबुल, चिल्हिया, लारा लुटुदाग, कन्दरी आदि दर्जनों गांवों में बनाए गए जलमिनार सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल हर घर जल सिर्फ कागजी योजना बनाकर रह गई है। ठेकेदार व मुंशी के लापरवाही के चलते आज भी सुदूरवर्ती गांवों व पंचायत में इस भीष्ण गर्मी में जहां कुएं सूख चुके हैं और लोग पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ठेकेदार द्वारा उपरोक्त योजना में बंदरबांट की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस बोरिंग में जलस्तर कम था उसमें भी समरसेबल डालकर टंकी लगाकर पैसा निकासी कर लिया गया है। बहुत से ऐसे बोरिंग है जिनाक सर्वे कहीं और हुआ और बोरिंग निजी स्वार्थ के लिए कहीं और कर दिया गया। कुछ जगहों पर तो कनेक्शन के नाम पर 300 से 500 प्रति कनेक्शन की अवैध वसूली भी मुंशी और लेबर द्वारा की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन और विभाग से जांच कर योजना का लाभ्ज्ञ दिलाने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।