तेज रफ्तार कोलवाहन पुल के नीचे पलटा, बाल-बाल बचा चालक

0
234

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के चिरैंयां मोड़ के समीप बुधवार सुबह तेज रफ्तार कोलवाहन हाईवा अनियंत्रित हो पुल के नीचे पलट गया। इस दुर्घटना में चालक बालबाल बच गया। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति कि जानकारी ली। बताया गया कि कोल वाहन  केरेडारी से कोयला लोड कर कटकमसांडी डंप करने जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कोल वाहन अनियंत्रित हो चिरैया मोड़ के समीप पुल के नीचे गिर गया। मालूम हो कि चतरा-कटकमसांडी मुख्य पथ में कोल वाहन हाईवा के तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिसमें कई लोगों की असमय जान भी जा चुकी है। कई अपाहीज हो चुके हैं। ऐसे में सड़क किनारे बसे ग्रामीण हाईवा वाहनों के परिचालन से भयभीत रहते हैं।