राज्य स्तरीय टीम ने मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण, संबंधितों को दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
541

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर/पत्थलगड़ा (चतरा)ः मनरेगा की राज्य स्तरीय टीम बुधवार को गिद्धौर व पत्थलगड़ा प्रखंड के दो-दो पंचायतों में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। टीम में शामिल सदस्य राजीव रंजन कुमार व राज्य समन्वयक मनीष शर्मा गिद्धौर प्रखंड के गिद्धौर व मंझगांवां पंचायत का भ्रमण कर मनरेगा से संचालित डोभा, आम बागवानी, सिंचाई कूप निर्माण आदि योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर लाभुकों से कई जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने कूप निर्माण योजना को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित रोजगार सेवक को दिया। जबकी डोभा व आम बागवानी योजनाओं में और बेहतर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में बीपीओ, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिन दत्त शर्मा, रोजगार सेवक निर्मल दांगी, सत्येंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, अभय कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे। वहीं पत्थलगड़ा प्रखंड के बरवाडीह व नवाडीह पंचायत में मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण के क्रम में कूप निर्माण योजना को जल्द पूर्ण कराने के साथ डोभा व आम बागवानी में और बेहतर करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी योजना बोर्ड में लोकपाल का नाम और मोबाइल नंबर लिखने का भी निर्देश दिया। इस दौरान बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन, नवाडीह पूर्व मुखिया मेघन दांगी, बीपीओ राजेशवर कुमार, पंचायत सचिव मो. असलम, लखन प्रसाद यादव, मनोज कुमार, रोजगार सेवक जीतेन्द्र कुमार गुप्ता व पुंकेश सिंह आदि शामिल थे।