न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित बीएमएमयू ऑफिस में बुधवार को एफपीओ संचालन को लेकर महिलाओं के साथ बीपीएम केदार प्रजापति ने बैठक की। जिसका संचालन एफटीसी अनिल प्रजापति ने किया। बैठक में उपस्थित कर्मी एवं महिलाओं के बीच जल्द से जल्द एफपीओ संचालन करने की निर्देश देते हुए पूरे प्रखंड से जल्द से जल्द 1500 महिलाओं को जोड़ने की बात कही। ताकि एफपीओ का टारगेट पूरा हो सके और सभी का संचालन होने के साथ इससे संबंधित कार्य की शुरुआत की जाए। मौके पर सुमन वर्मा, विजय रजक, युगेश्वर दांगी, प्रतिमा देवी, नीलम कुमारी, उषा देवी, कंचन कुमारी, पूजा कुमारी व अन्य महिलाएं उपस्थित थी।