न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जपुआ में निवास करने वाले बिरहोर परिवार आवास निर्माण की दूसरी किस्त नहीं मिलने से नाराज होकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां पंचायत सचिव उज्जवल सिंह से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए दूसरी किस्त की राशि भुगतान कराने की मांग की। वहीं पंचायत सचिव ने बताया कि जपुआ में निवास करने वाले बिरहोर परिवारों को जनमन योजना के तहत सात आवास मुहैया कराया गया है। जिसमें दूसरी किस्त की राशि भुगतान को लेकर जियो टैग किया गया है। दो-तीन दिनों के अंदर दूसरे किस्त की राशि भुगतान कर दी जाएगी।