न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर स्थित अनाज गोदाम में बुधवार को डाकिया योजना के तहत आदिम जनजाति परिवारों के लिए उपलब्ध अनाज की पैकिंग कराई गई। अनाज की पैकिंग जेएसएलपीएस से जुड़ीे महिलाओं ने बोरे में प्रति बोडा 35 केजी करके किया। पैक किए गए अनाज के पैकेट का वितरण प्रखंड में निवास करने वाले 15 आदिम जनजाति परिवारों के बीच किया जाएगा। अनाज पैक करने का काम जेएसएलपीएस की गीता देवी एवं उनके सहयोगी ने किया। इस कार्य का निरीक्षण जेएसएलपीएस बीपीएम केदार प्रजापति एवं एफटीसी अनिल प्रजापति ने किया।