एक ओर भीषण गर्मी दुसरी तरफ बिजली की आंख-मिचौली से छात्र छात्राओं को पढ़ाई में हो रही परेशानी – निवर्तमान वार्ड पार्षद शैल मिश्रा

0
104

झारखण्ड/गुमला -भीषण गर्मी के कहर से लोग परेशान हैं। ऐसे में बिजली की लचर आपूर्ति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण जलापूर्ति,लघु उद्योग तथा छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह बाधित हो रही है।नगर के वार्ड सं. 21 की निवर्तमान पार्षद शैल मिश्रा ने बताया कि गुमला पावर ग्रीड में बीस-बीस के.वी.के ट्रांसफार्मर लगे हैं जो यहां की आबादी के अनुरुप बिजली मुहैय्या कराने के लिए अपर्याप्त है। खुद बिजली विभाग के अधिकारी यहां पचास -पचास के.वी. के दो ट्रांसफार्मर की आवश्यकता जता रहे हैं। ये जिला प्रशासन के संज्ञान में भी है। परन्तु यहां का प्रशासन कुंभकर्णी नींद के आगोश में है।आम जनता के हितों से प्रशासण को कोई सरोकार नहीं रह गया है। जनता पस्त और अधिकारी मस्त हैं उन्होंने सरकार से इस दिशा में पहल करते हुए गुमला पावर ग्रीड के लिए पचास के.वी.के दो ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग रखी है।